उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने सौंपा ज्ञापन - उन्नाव में अन्ना जानवर

यूपी के उन्नाव में शनिवार को अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्ना जानवर उनकी फसलों को नष्ट कर देते हैं. जिससे खेतों में कोई भी फसल ठीक से नहीं हो पाती है.

अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने सौंपा ज्ञापन
अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 23, 2021, 8:05 PM IST

उन्नावःहसनगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसान अन्ना जानवरों से परेशान होकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे. किसानों का कहना है कि अन्ना जानवर उनकी फसलों को चट कर डालते हैं. जानवरों से वह बहुत ही परेशान हैं, उनकी कोई नहीं सुनता. इस दौरान किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

गोशाला में नहीं है गेट व बैरिकेडिंग
अन्ना जानवरों से परेशान किसान शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके गांव में गोशाला तो बनी है लेकिन उसमें न ही बैरिकेडिंग है और न ही गेट. जिससे जो भी जानवर गोशाला में बंद किए जाते हैं, वह फिर बाहर आ जाते हैं.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दिया अल्टीमेटम
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह लगातार प्रशासन से और जिलाधिकारी से बात कर रहे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा यदि सुनवाई नहीं हुई तो वह अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अन्ना जानवरों से किसान बहुत परेशान हैं. किसानों की फसल को जानवर खराब कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details