उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत - कानपुर समाचार

कानपुर में ट्रैकर के रोटावेटर के चपेट में आने से किसान गंभीर रtप से घायल हो गया. घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

farmer died in rotavator accident
किसान का परिवार

By

Published : Oct 1, 2020, 5:21 PM IST

कानपुर:जिले में सजेती थाना क्षेत्र के रवाईपुर गांव में खेत में जुताई करने के दौरान ट्रैकर पर बैठा एक किसान अचानक गिरकर रोटावेटर के नीचे आ गया, जिससे उसका पैर कट गया. हादसे के बाद गम्भीर रूप से घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुष्पेंद्र कुरील खेत में ट्रैक्टर के द्वारा जुताई करने के लिए गया हुआ था, तभी अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसका एक पैर कट गया. हादसे में किसान को गंभीर चोटें आ गई. खेत में काम कर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. गंभीर रूप से घायल किसान को आनन-फानन में सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान किसान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details