कानपुर: जिले के घाटमपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. यहां सड़क के किनारे बैठे एक किसान को दारोगा और सिपाही ने मिलकर इतना मारा कि उसकी पसली टूट गई. पीड़ित किसान ने इस घटना की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की है. जहां क्षेत्रधिकारी घाटमपुर ने इस मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कानपुर: पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली - kanpur news
कानपुर जिले के घाटमपुर थाना पुलिस के ऊपर एक किसान ने बेहद बर्बरता से पीटने का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि पुलिस ने बर्बरता के साथ उसकी पिटाई की, जिससे उसकी पसली टूट गई. घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से की है.
पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली.
वहीं इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी घाटमपुर को शिकायती पत्र देते हुए पूरी आपबीती बताई. इसके बाद क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह ने मामले की जांच कर पीड़ित को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.