बुझ गया जादू का सितारा, मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन, घर पहुंचा शव - SP leader magician OP Sharma passes away
08:19 October 16
कानपुर: मशहूर जादूगर ओपी शर्मा ने शनिवार देर रात 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना काल के बाद से वे लगातार बीमार चल रहे थे, जिसके चलते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. शनिवार देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. जहां रविवार सुबह उनका शव बर्रा इलाके में स्थित उनके घर पहुंचा.
1941 में जन्मे ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले थे. ओपी शर्मा अपने पीछे 3 बेटे प्रेमप्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज प्रकाश शर्मा के अलावा बेटी रेनू और पत्नी मीनाक्षी शर्मा हैं. बर्रा इलाके में 'भूत बंगला' नाम से उनका निवास स्थल है. ओपी शर्मा जादूगरी के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे, लेकिन वहां जादूगर ओपी शर्मा फेल हो गए. कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के लिए 2002 में चुनाव लड़े थे. जादूगर ओपी शर्मा के निधन से उनके फैन और कानपुर वासी शोक में है. कानपुर के साथ-साथ प्रदेश, प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में जादूगर ओपी शर्मा ने बहुत नाम कमाया.
जादूगर ओपी शर्मा के परिवार वालों का कहना है कि कोरोना काल से इनकी तबीयत खराब थी. वे कोरोना काल से बीमार चल रहे थे और मौजूदा समय में फार्च्यून अस्पताल में भर्ती थे. उनका डायलिसिस भी चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ओपी शर्मा का अंतिम संस्कार कानपुर भैरव घाट में हुआ. देश-विदेश में प्रसिद्ध होने वाले जादूगर की दुनिया में ओपी शर्मा ने हमेशा कहा कि 'मैं रहूं या न रहूं, लेकिन जादुई दुनिया में जादुई शो चलते रहेंगे.' जादूगर ओपी शर्मा कहते थे कि 'जादू काला, विज्ञान और तकनीकी पर आधारित है, जैसे-जैसे विज्ञान आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे नए शो आते रहेंग.'
इसे भी पढे़ं-आगरा में जादूगरों का चलेगा जादू, ताज मैजिक फेस्टिवल शुरू