कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है. ताजा मामला महानगर के बर्रा 7 इलाके का है. गुरूवार को रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान गए एक परिवार के घर मे चोरों ने ताला तोड़ कर 6 लाख की चोरी कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
रक्षाबंधन मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने घर से लाखों का माल कर दिया साफ - kanpur crime news
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन मनाने गांव गए परिवार के घर में चोरी हो गई. चोरों ने घर से नगदी और लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 इलाके में विजय अपने परिवार के साथ रहते हैं. रक्षाबंधन के मौके पर उनका पूरा परिवार राजस्थान अपने गांव गया हुआ था. इसी दौरान शुक्रवार की विजय को उनके पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वो तुरंत ही कानपुर अपने घर वापस आ गए और देखा कि घर में रखी उनकी पत्नी, बहन और मां के पूरे जेवर और 10 हजार की नकदी गायब मिली. विजय ने घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित विजय के मुताबिक उनके घर से 6 लाख के जेवर और 10 हजार नगद चोरी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप