कानपुर:बर्रा थाना क्षेत्र में अपहृत युवक संजीत यादव के परिजनों ने ईटीवी भारत से अपनी दर्द भरी दास्तां को बयां किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजीत की बहन रुचि का आरोप है कि बर्रा इंस्पेक्टर रणजीत राय उसे और परिवार को शुरू से ही गुमराह करते रहे और उन्होंने शुरू से ही हमारी फरियाद नहीं सुनी. पीड़ित परिवार ने बर्रा इंस्पेक्टर समेत एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है.
बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 22 दिन पहले संजीत यादव नाम के एक युवक का अपहरण हो गया था. परिजनों ने बर्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज न करते हुए परिजनों को थाने से भगा दिया. इसके बाद परिजनों ने शास्त्री चौक चौराहे पर जमकर हंगामा किया.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. लेकिन वह भी अपहरणकर्ताओं तक नहीं पहुंच पाईं.
अपहरणकर्ताओं ने संजीत यादव के परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसकी जानकारी पुलिस को भी थी. वहीं अपहरणकर्ताओं ने 13 जुलाई को बर्रा बाईपास के गुजैनी हाईवे से रुपये से भरा बैग हाईवे से नीचे फेंकने को कहा. संजीत यादव के पिता ने हाईवे से नीचे रुपये फेंके और अपहरणकर्ता उसको लेकर गायब हो गए. इसके बाद भी पुलिस खड़ी तमाशा ही देखती रही.