कानपुर:घाटमपुर क्षेत्र के बेंदा पुल के पास रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीसीएम ओर वैन में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कानपुर: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर - कानपुर में डीसीएम और वैन में भीषण टक्कर
घाटमपुर के बेंदा पुल के पास तेज रफ्तार वैन और डीसीएम की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
डीसीएम और वैन में भीषण टक्कर
जानें क्या है पूरा मामला
- घाटमपुर में बेंदा रोड के पास तेज रफ्तार वैन और डीसीएम में आमने-सामने टक्कर हो गई.
- भिड़ंत इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए.
- बताया जा रहा है कि वैन में 7 लोग सवार थे.
- इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.
- साथ ही 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.