उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन मर्चेंट नेवी के रोशन अरोड़ा के परिजनों ने निकाला पैदल मार्च, बोले- सभी बंधकों को लाया जाए भारत - कानपुर की खबरें

गिनी में बंधक बनाए गए नेवी के 26 क्रू मेंबर्स(26 crew members of navy) मामले में कानपुर के रोशन अरोड़ा के परिवार ने गोविंद नगर नटराज सिनेमा(Govind Nagar Natraj Cinema)से लेकर चावला मार्केट चौराहे तक पैदल मार्च निकाला.

etv bharat
कानपुर में पैदल मार्च

By

Published : Nov 10, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 4:43 PM IST

कानपुर: इक्वेटोरियल गिनी में बंधक बनाए गए नेवी के 26 क्रू मेंबर्स (26 crew members of navy) मामले में गुरुवार को कानपुर के रोशन अरोड़ा के परिवार ने गोविंद नगर नटराज सिनेमा से लेकर चावला मार्केट चौराहे तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में स्थानीय लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व नेता मौजूद रहे. मार्च के माध्यम से सभी ने भारत सरकार से उनके बेटों के साथ-साथ सभी 26 क्रू मेम्बरों को सकुशल भारत वापस लाने की अपील की. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें नाइजीरिया को न सौंपा जाए.

कानपुर में पैदल मार्च

बंधक बनाए गए रोशन अरोड़ा ने बुधवार देर रात एक और वीडियो भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई थी. रोशन वीडियो में गिनी द्वारा उन्हें नाइजीरिया को सौंपा जाने की बात कर रहा था.

बता दें, पश्चिमी अफ्रीका के गिनी देश में मर्चेंट नेवी शिप को 3 महीने से बंधक बनाए हुए हैं. इसमें गोविंद नगर के रोशन अरोड़ा भी शामिल हैं. कानपुर के रहने वाले रोशन अरोड़ा के परिवार का बुरा हाल है. परिजन मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनके पिता मनोज अरोड़ा ने बताया कि उनका बेटा रोशन मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट ऑफिसर है. रोशन हीरोइक इदुन शिप कंपनी के जरिए 8 अगस्त को नाइजीरिया कच्चा तेल लोड करने के लिए गया हुआ था. इसमें कुल 16 भारतीय, 6 श्रीलंका, 1 पोलैंड, 1 फिलिपीस और 2 अन्य मर्चेंट अफसर भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि शिप में माल लोड होने के बाद जैसे ही शिप नाइजीरिया से निकला वैसे ही रास्ते में गिनी देश के पास शिप को रोक लिया गया. इनमें 15 अफसरों को मालाबो में कैद कर रखा गया है और 11 को शिप में ही नजरबंद कर दिया गया है. वहीं, रोशन अरोड़ा मालाबो में कैद हैं.

इंडियन मर्चेंट नेवी के रोशन अरोड़ा ने सरकार से मांगी मदद, 3 महीने से गिनी में 26 क्रू मेंबर के साथ बंधक

Last Updated : Nov 10, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details