कानपुर: बीते दिनों पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने उर्सला अस्पताल आई महिला (नीतू) की डॉक्टर ने बच्चेदानी को ही निकाल दिया था. परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. मामले में डॉक्टर पर कोई भी कार्रवाई ना होने के बाद मरीज के परिजनों ने शुक्रवार को ऑपरेशन थिएटर के बाहर जमकर हंगामा काटा.
हास्य कलाकार एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग ने जिला अस्पताल उर्सला पहुंच कर ऑपरेशन थिएटर के बाहर मरीज के परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया. पीड़िता नीतू ने बताया कि पित्त की थैली का ऑपरेशन कराना था, लेकिन डॉक्टर प्रशांत ने पित्त की थैली की बजाए बच्चेदानी को ही निकाल दिया. डॉक्टर के इस लापरवाही के चलते पीड़िता काफी परेशान है. पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने पैसे भी ले लिए और गलत ऑपरेशन कर दिया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने दोबारा पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था, लेकिन महिला को इससे काफी परेशानी हो रही है.