उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़: शहीदों के परिजनों के साथ नेता-अफसर पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस - कानपुर क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हुई फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. शहीद पुलिसकर्मियों के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. जहां शहीदों के परिजनों के साथ कई आला आधिकारी और सभी पार्टियों के नेता पहुंचे हुए हैं.

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस

By

Published : Jul 3, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 12:29 PM IST

कानपुर:जिले में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं 5 पुलिसकर्मियों और होमगार्ड के एक जवान समेत 7 लोग घायल हो गए. कई पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है.

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ-साथ अधिकारियों और सभी पार्टी के नेताओं का पोस्टमार्टम हाउस में आना शुरू हो गया. कानपुर भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, महापौर प्रमिला पांडेय के साथ-साथ, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नगर अध्यक्ष और कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. इसी के साथ ही कानपुर डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी के अलावा मंडलायुक्त एमएम बोबडे समेत कई अन्य आला अधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे कानपुर के मंडलायुक्त एमएम बोबडे ने शहीदों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें ढाढस बधांया.

कानपुर मुठभेड़: पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शहीदों के परिजनों के साथ नेताओं-अफसरों का जमावड़ा

आपको बता दें कि घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है, जहां गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर कुख्यात अपराधी विकास दुबे घर पर दबिश देने गई थी. जहां विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में सीओ बिल्लौर देवेंद्र सिंह और एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत 8 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए.

कानपुर एनकाउंटर: कमिश्नर एमएम बोबडे पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस

वहीं इस घटना में बिठूर थाने में तैनात एक दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके अलावा होमगार्ड का एक जवान और एक स्थानीय नागरिक भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-कानपुर मुठभेड़: जानिए... कौन है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

Last Updated : Jul 3, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details