उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना की वर्दी पहनकर रौंब गांठना पड़ा भारी, झांसा देकर लोगों को ठगता था

थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक युवक फौज की वर्दी पहनकर लोगों के बीच अपना रौब दिखा रहा था. तभी पुलिस ने युवक की चेकिंग तो वह फर्जी निकला. आरोपी पंकज सिंह  जनपद एटा के थाना आवागढ़ गांव नंगला का निवासी है.

etv bharat
फर्जी फौजी को पुलिस ने दबोचा

By

Published : Mar 29, 2022, 8:14 AM IST

कानपुर:जनपद में एक फर्जी युवक को वर्दी पहनकर अपना रौब दिखाने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. थाना कल्याणपुर पुलिस ने युवक की तलाश ली तो वह फर्जी निकला. साथ ही पुलिस ने युवक से सैन्य वर्दी में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक युवक फौज की वर्दी पहनकर लोगों के बीच अपना रौब दिखा रहा था. तभी पुलिस ने युवक की चेकिंग तो वह फर्जी निकला. आरोपी पंकज सिंह जनपद एटा के थाना आवागढ़ गांव नंगला का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए रामा डेंटल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.

टेरर फंडिंग केस में ATS ने मनीष को किया गिरफ्तार, फर्जी खाते खोल आतंकियों को करता था मदद

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फौज में नहीं है. केवल लोगों में अपना रौब झाड़ने के लिए दुकान से वर्दी खरीदकर लाया था. पंकज लोगों को झांसा देने के लिये यह वर्दी पहनता था. बस-टैंपो में लोग वर्दी पहने देख उससे किराया नहीं लेते है. आरोपी के पास से पुलिस ने फर्जी आईकार्ड समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details