कानपुर:महानगर में इस समय डेंगू का कहर बढ़ रहा है. आए दिन 20 से अधिक लोग डेंगू पॉजिटिव हो रहे हैं. वहीं डेंगू की वजह से लोगों की प्लेटलेट्स भी कम हो रही है, जिसका फायदा उठाकर कुछ फर्जी लोग नकली प्लेटलेट्स का काला कारोबार कर रहे हैं. ये लोग थोड़े से फायदे के लिए मरीजों की जान से खेल रहे हैं. इसका खुलासा बर्रा थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को चढ़ाने के लिए जब प्लेटलेट्स आई तब हुआ.
दरअसल, मरीज के तीमारदार चार हजार रुपये में दो यूनिट प्लेटलेट्स लेकर आए थे, लेकिन जब डॉक्टर ने प्लेटलेट्स का पाउच देखा तो उसे शक हुआ तो उसने उर्सला ब्लड बैंक प्रभारी से बात की तो यह फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, जिसके बाद उर्सला ब्लड बैंक प्रभारी ने नकली प्लेटलेट्स को लेकर कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. बर्रा और कोतवाली के बीच अभी मामले को लेकर निर्णय नहीं हो पा रहा है कि मामला कहां दर्ज हो, जहां कोतवाली ने यह कहकर मामला दर्ज नहीं किया कि मामला बर्रा का है. वहीं बर्रा थाने में भी अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ.
बैग में दर्ज नंबर था फर्जी
उर्सला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एस के मिश्र ने बताया कि बर्रा के जिस हॉस्पिटल से प्लेटलेट्स का बैग दिया गया है वो यहां का नहीं है. बैग में लगी स्लिप तो बिल्कुल उर्सला जैसी है, लेकिन उसमें पड़ा नंबर फर्जी है. इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई बड़ा नेटवर्क यह फर्जीवाड़ा कर रहा है और यह कानपुर समेत आस पास के जिलों में भी सक्रिय है.