उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के राखी मंडी में फैक्ट्री में लगी आग, नौ मजदूर घायल

a
a

By

Published : Jun 24, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 2:27 PM IST

12:49 June 24

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने जानकारी दी

कानपुर : कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र के राखी मंडी में फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से आग लग गई. धमाके के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे करीब नौ मजदूर झुलस गये, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इसी के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.



स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार को राखी मंडी में स्थित स्क्रैप फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे कि तभी अचानक एक ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां पर मौजूद मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, वहीं जूही थाना पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में साउथ एडीसीपी अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 'फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया था, जिसके चलते वहां मौजूद मजदूर बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए और झुलस गए. घायलों का इलाज चल रहा है, साथ ही स्थिति सामान्य है. घायलों को एक निजी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड इस पूरे मामले की जांच करेगा की फैक्ट्री में आग कैसे लगी?.'

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में दुल्हन सहित घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या

Last Updated : Jun 24, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details