उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: वैक्सिंग के बाद चेहरा हुआ खराब, पीड़िता ने दर्ज कराई थाने में शिकायत - kanpur latest news

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने सैलून पर उसका चेहरा खराब करने और धमकाने का आरोप लगाया है. युवती ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है.

वैक्सिंग के बाद चेहरा हुआ खराब, पीड़िता ने दर्ज कराई थाने में शिकायत.

By

Published : Nov 22, 2019, 9:56 PM IST

कानपुरः कोतवाली थाना अंतर्गत स्थित जेड स्क्वायर मॉल में बने सैलून के कर्मचारियों पर एक युवती ने चेहरा खराब करने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सैलून के सेल्स मैनेजर के ऊपर धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच करने के लिए पहुंची तो आरोपी फरार हो गया पुलिस जांच की बात कह रही है.

वैक्सिंग के बाद चेहरा हुआ खराब, पीड़िता ने दर्ज कराई थाने में शिकायत.
पीड़िता ने बताया कि चेहरे की वैक्सिंग करवाने के लिए वह सैलून गई थी इसके कुछ देर बाद ही युवती के चेहरे पर अजीब-अजीब तरह के दाग पड़ गए और स्किन लाल हो गई. जब इस बात की सूचना युवती ने सैलून के मैनेजर को दी तो मैनेजर ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह इस बात को किसी से न बताए, उसके ट्रीटमेंट में जो खर्चा आएगा वह उसे दे दिया जाएगा. इसके बाद पीड़िता ने लिखित रूप में इस बात की शिकायत पुलिस से की है.

सैलून में वैक्सिंग के बाद युवती के चेहरा खराब होने का मामला सामने आया है. प्रार्थना पत्र में गलत ट्रीटमेंट और धमकाने की बाद लिखी गई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करके उचित कार्रवाई करेगी.
-राजेश पांडेय, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details