उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नेत्रदान की वजह से रोशनी से गुलजार हुई दो लोगों की जिंदगी - कानपुर में दो लोगों की आंख का किया गया ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नेत्रदान की वजह से दो लोगों की जिंदगी रोशन हो गई. दरअसल, कानपुर में दो लोगों की आंख का सफल ऑपरेशन किया गया है. इनमें से एक 35 वर्षीय महिला है, तो दूसरा 15 साल का एक बच्चा है.

etv bharat
दो लोगों की आंख का किया गया सफल ऑपरेशन.

By

Published : Feb 5, 2020, 9:32 PM IST

कानपुर: शहर के अशोक नगर निवासी जितेंद्र के बेटों की नारामऊ की एक शादी से लौटते वक्त मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने दोनों बेटों का नेत्रदान किया. इनमें से छोटे बेटे की आंख ज्यादा खराब हो जाने की वजह से उसे प्रयोग नहीं किया जा सका, लेकिन उनके बड़े बेटे की दोनों आंखों ने दो लोगों की जिंदगी को रोशन किया है. इनमें से एक आंख उन्नाव की 35 वर्षीय महिला कमला और दूसरी आंख झींझक के 15 वर्षीय प्रमोद कुमार को लगाई गई हैं.

दो लोगों की आंख का किया गया सफल ऑपरेशन.

कानपुर के लालालाजपत राय अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में डॉक्टर शालिनी मोहन ने यह सफल ऑपरेशन किया. डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि प्रमोद को जन्मजात ही नहीं दिखाई देता था, जबकि कमला की आंख में पिछले 12 साल पहले कांटा लग जाने की वजह से रोशनी चली गई थी. नेत्रदान और सफल ऑपरेशन के बाद दोनों लोग दुनिया देखने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-राम मंदिर ट्रस्ट का इकबाल अंसारी ने किया स्वागत, कहा- मस्जिद के लिए अयोध्या में ही चाहिए जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details