कानपुर :लंदन की संस्था हार्वर्ड ने कानपुर नगर के शिवकटरा निवासी 11 वर्षीय छात्र यशवर्धन सिंह को कुछ समय पहले यंगेस्ट हिस्टोरियन का अवार्ड का अवार्ड दिया है. भारतीय डाक विभाग भी यशवर्धन के नाम व फोटो के साथ उनकी डाक टिकट जारी कर चुका है. वहीं बीते 26 मार्च 2022 को नासा ने चंद्रमा पर अपना स्पेसक्राफ्ट भेजा था, इस मिशन में भी कानपुर के यशवर्धन का नाम शामिल है. ऐसी ही तमाम उपलब्धियां अपने नाम कर चुके छात्र से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने यश ने बताया कि वह इंटरनेशनल रिलेशंस में अच्छी पकड़ रखते हैं और सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं. खास बातचीत में यशवर्धन ने बताया कि उनकी इतिहास में रुचि इसलिए इतनी अधिक हो गई, क्योंकि उन्होंने इस विषय की जानकारी अपनी मम्मी से ली.