कानपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया है. ऐसे में किसी जरूरतमंद को खाने की दिक्क्त न हो, इसके लिए उ० प्र० पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड ने शनिवार को गरीब तबके के लोगों के बीचखाद्यान्न का वितरण किया. साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.
कानपुर: पूर्व सैनिकों ने 200 परिवारों में बांटा खाद्यान, लोग बोले- धन्यवाद - कानपुर में कोरोनावायरस
लॉकडाउन के बाद गरीब असहाय लोगों को राहत सामाग्री पहुंचाने के लिए सरकार के साथ सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं. शनिवार को कानपुर में उ० प्र० पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड से जुड़े पूर्व सैनिकों ने 200 परिवारों को खाद्य सामाग्री वितरित की.
200 परिवारों को मिली खाद्य सामाग्री200 परिवारों को मिली खाद्य सामाग्री.
200 परिवारों को मिली खाद्य सामाग्री
शनिवार को उ० प्र० पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड से जुड़े पूर्व सैनिकों ने कल्याणपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब असहाय लोगों के दो सौ परिवारों को आटा, दाल, चावल, चीनी, चायपत्ती और तेल का वितरण किया. इस दौरान लोगों ने उनका धन्यवाद भी किया. यहां प्रमुख रूप से अनूप कुमार वार्ष्णेय के साथ क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे.