कानपुर:अक्सर ही ऐसा सुनने को मिलता है कि बहुजन समाज पार्टी राजनीति के क्षेत्र से गायब हो चुकी है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. बसपा का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष के लिए हमेशा से तैयार रहा है और तैयार है. चाहे निकाय चुनाव हो या फिर आने वाला लोकसभा का चुनाव. बसपा अपने संगठन को मजबूत करने के साथ ही हर चुनाव ठोस ढंग से लड़ेगी। ब्राह्मण, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, क्षत्रिय, वैश्य समेत अन्य जो भी वर्ग हैं सभी को एक साथ लेकर चलने के साथ ही हम संगठन को मजबूती देंगे. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यह बातें गुरुवार को शहर में मीडिया से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बसपा का बेस वोट एससी एसटी हमारे साथ हैं. बसपा बाबा साहब का मिशन है, कांशीराम की सोच है और बसपा सुप्रीमो मायावती का संघर्ष है. जब हमारा कार्यकर्ता संघर्ष करेगा तो कोई दल हमारे सामने नहीं टिक पाएगा.
निकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी का हर कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार: विश्वनाथ पाल - कानपुर में बीएसपी
कानपुर में मंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (BSP State Presiden) ने कहा कि बसपा का बेस वोट एससी एसटी हमारे साथ ही है.
![निकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी का हर कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार: विश्वनाथ पाल विश्वनाथ पाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17407816-thumbnail-3x2-img.jpg)
गुरुवार को शहर पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (BSP State President Vishwanath Pal) ने मोतीझील स्थित लाजपत भवन में हुए बसपा के मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह देश भर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उस यात्रा के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष (BSP state president) ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर विपक्षी पर करारा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, कि सरकारों ने अगर आरक्षण को सही ढंग से लागू किया होता तो मौजूदा समय में कोर्ट जाने की जरूरत न पड़ती. अब, आयोग बनाया जा रहा है. जिसके आधार पर आरक्षण लागू कराएंगे. उन्होंने कहा कि ये सब क्या है. मंडल कमीशन आयोग की रिपोर्ट सन् 1990 में बनी थी.देश में 1992 से आरक्षण लागू हुआ तो इस समय आरक्षण के लिए कोर्ट का दरवाजा क्यों खट खटाया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष बब्लू चौधरी, अनिल पाल समेत अन्य वरिष्ठ बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा, पूंजी निवेशक सम्मेलन के नाम पर सिर्फ शोर मचा रही भाजपा सरकार