उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: भाजपा के जिला मंत्री पद से हटाए गए नारायण सिंह भदौरिया, अपराधियों की लिस्ट में शामिल - नारायण सिंह भदौरिया

कानपुर जिले में ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की खबर (News) का बड़ा असर (Impact) हुआ है. वांछित अपराधी मनोज सिंह (Manoj Singh) को पुलिस की जीप से भगाने के मामले में नारायण सिंह भदौरिया (Narayan Singh Bhadauria) को भाजपा के जिला मंत्री (BJP Jila Mantri) पद से हटा दिया गया है. उनका नाम अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat news impact  narayan singh bhadauria removed  narayan singh bhadauria latest news  kanpur news  खबर का असर  ईटीवी भारत  जिला मंत्री पद से हटाए गए नारायण सिंह भदौरिया
भाजपा के जिला मंत्री पद से हटाए गए नारायण सिंह भदौरिया.

By

Published : Jun 3, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 2:24 PM IST

कानपुर:जिले में ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की खबर (News) का बड़ा असर (Impact) देखने को मिला है. वांछित अपराधी और हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह (History Sheeter Manoj Singh) को पुलिस की जीप से भगाने में शामिल 7 अभियुक्तों की पहचान कर उनकी फोटो पुलिस ने वायरल कर दी है. जारी हुए फोटो में भाजपा के कई क्षेत्रीय नेता भी शामिल हैं.

अपराधियों की फोटो.

क्या है पूरा मामला

भाजपा के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया(Jila Mantri Narayan Singh Bhadauria) का एक निजी गेस्ट हाउस में जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिसमें भाजपा के कई नेता और अधिवक्ताओं के साथ कई हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हुए थे. यह बर्थडे पार्टी बिना परमिशन के गेस्ट हाउस में संचालित की गई थी. इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने बर्रा का 25 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी मनोज सिंह भी आया, जिसकी खबर मिलते ही नौबस्ता पुलिस (Naubasta Police) उसको मौके से पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची.

अपराधियों की फोटो.

नौबस्ता पुलिस ने जैसे ही मनोज को पकड़कर सरकारी जीप में बैठाया, वैसे ही रुतबा झाड़ते हुए जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया अपने समर्थकों के साथ पुलिस से धक्का-मुक्की और गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस की जीप का भी घेराव कर लिया, जिसके बाद काफी देर तक कहासुनी होने के बाद अपराधी मनोज सिंह को जीप से उतरवा कर मौके से भगा दिया गया.

जानकारी देतीं डीसीपी.
क्या हुआ घटना के बाद....
यह पूरी घटना बुधवार दोपहर 1:30 बजे की है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. जब मीडिया में यह खबर चलना शुरू हुई, उसके बाद पुलिस एक्शन में आई. गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस के इस मामले में अलग-अलग बयान सामने आए हैं.
एफआईआर कॉपी.

एफआईआर में कौन-कौन शामिल
एफआईआर में देर शाम तक नारायण सिंह भदौरिया का नाम शामिल नहीं हुआ था, लेकिन इस पूरे मामले में कानपुर कमिश्नर असीम अरुण (Kanpur Police Commissioner Aseem Arun) द्वारा वीडियो देखने के बाद नारायण भदोरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. एफआईआर में 9 लोगों को शामिल किया गया है, जो अज्ञात हैं. इसमें अभी तक पुलिस ने जितने भी नाम एफआईआर कॉपी में डाले हैं, उनका सबका पुराना आपराधिक इतिहास है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पार्टी में बहुत से अपराधी शामिल हुए थे.

अब तक एक ही अपराधी गिरफ्तार

अभी तक इस पूरे मामले में एक अपराधी की ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है. मुख्य आरोपी मनोज सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.


इसे भी पढ़ें:बीजेपी नेता ने पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया



जिला मंत्री पद से नारायण सिंह भदौरिया को हटाया गया
कानपुर दक्षिण की जिला अध्यक्ष वीना आर्य पटेल (Veena Arya Patel) ने गुरुवार सुबह इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया को उनके पद से हटा दिया है. उन्होंने 3 सदस्यीय कमेटी बैठा कर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है.
Last Updated : Jun 3, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details