कानपुर:जिले में ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की खबर (News) का बड़ा असर (Impact) देखने को मिला है. वांछित अपराधी और हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह (History Sheeter Manoj Singh) को पुलिस की जीप से भगाने में शामिल 7 अभियुक्तों की पहचान कर उनकी फोटो पुलिस ने वायरल कर दी है. जारी हुए फोटो में भाजपा के कई क्षेत्रीय नेता भी शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला
भाजपा के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया(Jila Mantri Narayan Singh Bhadauria) का एक निजी गेस्ट हाउस में जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिसमें भाजपा के कई नेता और अधिवक्ताओं के साथ कई हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हुए थे. यह बर्थडे पार्टी बिना परमिशन के गेस्ट हाउस में संचालित की गई थी. इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने बर्रा का 25 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी मनोज सिंह भी आया, जिसकी खबर मिलते ही नौबस्ता पुलिस (Naubasta Police) उसको मौके से पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची.
नौबस्ता पुलिस ने जैसे ही मनोज को पकड़कर सरकारी जीप में बैठाया, वैसे ही रुतबा झाड़ते हुए जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया अपने समर्थकों के साथ पुलिस से धक्का-मुक्की और गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस की जीप का भी घेराव कर लिया, जिसके बाद काफी देर तक कहासुनी होने के बाद अपराधी मनोज सिंह को जीप से उतरवा कर मौके से भगा दिया गया.
अब तक एक ही अपराधी गिरफ्तार
अभी तक इस पूरे मामले में एक अपराधी की ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है. मुख्य आरोपी मनोज सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
इसे भी पढ़ें:बीजेपी नेता ने पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया