उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूबे की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने के लिए कानपुर के उद्यमी निभाएंगे ये अहम भूमिका - कानपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर

राज्य के सभी जिलों में उद्योग विभाग के अफसरों ने आगामी वर्ष 2025-26 तक सूबे की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. इसी के चलते कानपुर में पहली बार कॉमन फैसिलिटी सेंटर और डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब की सुविधा उद्यमियों को मिलेगी.

etv bharat
उपायुक्त उद्योग

By

Published : Sep 12, 2022, 5:04 PM IST

कानपुर:सीएम योगी ने तय किया है, कि अब आगामी वर्ष 2025-26 तक सूबे की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाना है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में उद्योग विभाग के अफसरों ने कमर कस ली है. इसी के चलते शहर के उद्योग विभाग में कार्यरत अफसर भी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. अफसरों का मानना है कि आगामी दिनों में शहर के अंदर पहली बार कॉमन फैसिलिटी सेंटर (Common Facility Center ) (सीएफसी) और डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब (District Export Hub) की सुविधा उद्यमियों को मिलने लगेगी. इससे आगामी दो से तीन सालों के अंदर शहर का कुल कारोबार मौजूदा कारोबार से दो गुना तक बढ़ जाएगा. कहीं न कहीं यही कारोबार सूबे की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार साबित होगा.

यह भी पढ़ें- कानपुर में रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत


वहीं, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि तमाम चुनौतियों के बावजूद मौजूदा समय में शहर का कुल कारोबार साढ़े नौ हजार करोड़ का है जबकि इसे दो गुना करने में कई अन्य चुनौतियों का सामना करना होगा. हालांकि कि शहर के उद्यमी हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. अब, कोरोना का दौर भी खत्म हो चुका है. इससे उद्यमियों को पूरी उम्मीद है, कि आने वाले समय में फेस्टिव सीजन और अन्य दिनों के दौरान अच्छा कारोबार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details