कानपुर: विपक्ष को भले ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का पेश किया गया बजट रास न आया हो लेकिन, कानपुर जो कि पूरी दुनिया में एक औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर है. वहां के उद्यमियों को केंद्र सरकार का बजट भा गया. यहां के उद्यमियों का कहना है कि एमएसएमई सेक्टर के लिए सरकार ने जो 9000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है, उससे एमएसएमई सेक्टर में बूम आ जाएगा. इस बजट से सूक्ष्म व लघु स्तर के उद्यमियों की बांछे खिल जाएंगी. बुधवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों ने पनकी स्थित आइआइए भवन में बजट का सजीव प्रसारण तो देखा ही, साथ ही बजट के मुताबिक भविष्य में अपने उद्योग को रफ्तार देने का रोडमैप भी बना लिया. यहां तरुण खेत्रपाल, आलोक अग्रवाल, हर्षल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.
एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का स्वागत: आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि बजट में एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम में जो 9000 करोड़ रुपये रखे गए हैं, उसका स्वागत है. इसके साथ ही कोलैटरल फ्री गारंटीड क्रेडिट की कास्ट में एक फीसद की कमी से भी उद्यमियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रिजेम्पिटव टैक्सेशन स्कीम की सीमा को दो करोड़ रुपये से तीन करोड़ रुपये तक बढ़ा देने से लाखों की संख्या में सूक्ष्म स्तर के उद्यमियों को फायदा होगा.