कानपुर : शत्रु संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के मामले में कानपुर चर्चित रहा है. इस बार ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) कानपुर में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की संपत्तियों की जांच करने में जुट गया है. ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की कानपुर में मौजूद 12 संपत्तियों की जानकारी जिला प्रशासन से मांगी थी. ईडी ने जिला प्रशासन से पूछा था कि शाहिद हलीम की संपत्तियों को कितनी बार खरीदा-बेचा गया है. इन संपत्तियों को किन-किन लोगों ने खरीदा-बेचा है.
ईडी(Enforcement Directorate) को कानपुर जिला प्रशासन ने सभी शत्रु संपत्तियों की खरीद-फरोख्त का ब्योरा भेजा है. जिला प्रशासन ने बीते 72 साल में हुए 77 बैनामों की पत्रावली ईडी को भेजी है. जिला प्रशासन द्वारा ईडी को जिन संपत्तियों की जानकारी भेजी गई है, वह कानपुर शहर के पॉस इलाकों में हैं. इनकी कीमत लाखों-करोड़ो रुपये में है. यह जानकारी एसीएम व शत्रु संपत्ति प्रभारी दीपक कुमार पाल ने साझा की है.