कानपुर: पुलिस एएसआई की हत्या के दो आरोपियों को सबूत की तलाश के लिए गड़रियन पुरवा छठ पूजा घाट लेकर आई थी जहां आरोपी दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगे. भागते वक्त आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कानपुर पुलिस की गिरफ्त से हत्या के आरोपी ने की भागने की कोशिश - मुठभेड़ में बदमाश घायल
कानपुर में एएसआई की हत्या के आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया. आरोपियों ने दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपियों को कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है
बताया जा रहा है कि पनकी के गड़रियन पुरवा छठ पूजा घाट के पास मंगलवार दोपहर आरोपियों ने सीआईएसएफ के एएसआई रामवीर सिंह की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को नहर में फेंककर एएसआई की कार, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को शिवराजपुर में दबोच लिया था. आरोपियों को इलाज के लिए कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.
Last Updated : May 27, 2020, 8:41 PM IST