उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में रोजगार मेला 12 अक्टूबर को, 1000 युवाओं को मिलेंगी नौकरियां - कानपुर में रोजगार मेला 12 अक्टूबर को

कानपुर में रोजगार मेला 12 अक्टूबर को ( Employment fair in Kanpur) लगेगा. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Etv Bharat
Rojgaar mela युवाओं को रोजगार Employment fair in Kanpur on 12th October Employment fair in Kanpur वायोजन कार्यालय कानपुर कानपुर में रोजगार मेला कानपुर में रोजगार मेला 12 अक्टूबर को Kanpur Employment Office

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 7:59 AM IST

कानपुर:अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर युवा के सामने एक अभेद्य चुनौती होती है, नौकरी हासिल करने की. अलग-अलग लोग युवाओं को तरह-तरह की नौैकरियों के लिए बताते हैं. जिससे युवा इस पशोपेश में रहते हैं, कि आखिर वह किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं. ऐसे युवाओं के लिए कानपुर से अच्छी खबर है. अगर वह नौकरी की तलाश में हैं, तो जान लें आने वाली 12 अक्टूबर को जीटी रोड स्थित सेवायोजन कार्यालय कानपुर (Kanpur Employment Office) में रोजगार मेला लगेगा.

कानपुर में युवाओं को रोजगार मिलेगा

कानपुर में रोजगार मेला (Employment fair in Kanpur on 12th October) के लिए जहां अभी तक 10 से अधिक कंपनियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर दी है. वहीं, लगभग 1000 से अधिक पदों पर युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी. जो अभ्यर्थी मेला में आवेदन करना चाहते हैं, वह विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन तो आवेदन कर ही सकते हैं. साथ ही उन्हें आफलाइन आवेदन का भी मौका मिलेगा. सहायक निदेशक (सेवा.) प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय एसपी द्विवेदी ने बताया, कि मेला में कानपुर व आसपास अन्य जिलों के युवा आकर अपनी मनपसंद नौकरी के लिए हिस्सा ले सकते हैं. उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ढाई से पांच हजार नौकरी साल में देने का है लक्ष्य:इस पूरे मामले पर एसपी द्विवेदी ने बताया, कि इस साल ढाई से पांच हजार नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है. एक अप्रैल से इस सत्र में अभी तक 1500 से अधिक युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं. जबकि कार्यालय की ओर से कुल 13 मेलों का आयोजन हो चुका है. मार्च 2024 तक अधिक से अधिक मेलों का आयोजन कराया जाएगा और लक्ष्य को हासिल करने की पूरी योजना बनी है.

नौकरी के नाम पर खेल करने वाली 13 कंपनियां काली सूची में:प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में युवाओं को नौकरी के नाम पर खेल करने वाली 13 कंपनियों को काली सूची में रखा गया है. इनमें अधिकतर वह कंपनियां हैं, जिन्होंने युवाओं का पंजीकरण और साक्षात्कार तो कराया, मगर नौकरियां नहीं दीं. इसकी जानकारी शासन को भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र अब पढ़ेंगे पर्यावरण और कौशल विकास के कोर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details