कानपुर:अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर युवा के सामने एक अभेद्य चुनौती होती है, नौकरी हासिल करने की. अलग-अलग लोग युवाओं को तरह-तरह की नौैकरियों के लिए बताते हैं. जिससे युवा इस पशोपेश में रहते हैं, कि आखिर वह किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं. ऐसे युवाओं के लिए कानपुर से अच्छी खबर है. अगर वह नौकरी की तलाश में हैं, तो जान लें आने वाली 12 अक्टूबर को जीटी रोड स्थित सेवायोजन कार्यालय कानपुर (Kanpur Employment Office) में रोजगार मेला लगेगा.
कानपुर में रोजगार मेला (Employment fair in Kanpur on 12th October) के लिए जहां अभी तक 10 से अधिक कंपनियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर दी है. वहीं, लगभग 1000 से अधिक पदों पर युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी. जो अभ्यर्थी मेला में आवेदन करना चाहते हैं, वह विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन तो आवेदन कर ही सकते हैं. साथ ही उन्हें आफलाइन आवेदन का भी मौका मिलेगा. सहायक निदेशक (सेवा.) प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय एसपी द्विवेदी ने बताया, कि मेला में कानपुर व आसपास अन्य जिलों के युवा आकर अपनी मनपसंद नौकरी के लिए हिस्सा ले सकते हैं. उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.