उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मसाला पिसाई कारखाने के पास मिला कारीगर का शव, हत्या का आरोप - मसाला पिसाई कारखाना

कानपुर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के नयागंज में मारवाड़ी इंटर कॉलेज के पास मसाला पिसाई कारखाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब मसाला कारखाने में नौकरी करने वाले कारीगर प्रहलाद पटेल का शव कारखाने के पास मिला.

pisai karkhana  pisai karkhana kanpur  kanpur news  kanpur latest news  employee murdered his colleague  कानपुर न्यूज  कानपुर क्राइम न्यूज  masala pisai karkhana  मसाला पिसाई कारखाना  कलेक्टर गंज
कारीगर की हत्या.

By

Published : Jun 14, 2021, 10:58 PM IST

कानपुरःमामला कानपुर महानगर के कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक मसाला पिसाई कारखाने में काम करने वाले प्रहलाद पटेल का शव पड़ा मिला. पुलिस ने जब जांच की तो हत्या की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने साथ काम करने वाले एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की गई.

बांदा के कमाशिन थाना क्षेत्र के ओझा नगर का रहने वाला 38 वर्षीय प्रहलाद पटेल कारखाने में मूल रूप से पिसाई कारीगर था. पुलिस के मुताबिक माने तो प्रहलाद के साथ विजय जोकि संत कबीर नगर में रहता है. पिसाई कारीगर की नौकरी करता था. दोनों कर्मचारी कारखाने की छत पर बने एक कमरे में रहते थे और प्रत्येक दिन काम के खत्म होने के उपरांत छत पर बैठकर शराब पीते थे.

इसे भी पढ़ें- ट्रैवल्स मालिक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

किसी बात को लेकर दोनों के विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा था कि दोनों के बीच मारपीट हुई. जिसमें प्रहलाद की मौत हो गई. प्रहलाद का शव कारखाने के पास पड़ा मिला. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं प्रहलाद के परिजनों ने विजय पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विजय ने ही उसकी हत्या की है.

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. हत्या करके सोफे के जाने की आशंका है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. वहीं एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details