कानपुर:जनपद में कूलर की हवा खिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अनश को क्राइम ब्रांच की साइबर सेल (Cyber Cell of Crime Branch) ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त लोगों को वेबसाइट, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के द्वारा अच्छी कंपनी के कूलर व अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर भारी छूट व आफर देता था. जिसके झांसे में आकर लोग रकम शातिर के हवाले कर देते थे. थाना बर्रा क्षेत्र में हुए ठगी के एक मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर को मेरठ से दबोचा लिया.
मामले में एडीसीपी क्राइम ब्रांच मनीष सोनकर ने बताया कि रनवीर सिंह भदौरिया ने अपने साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला बर्रा थाने में दर्ज कराया था. जिसकी जांच थाना बर्रा से साइबर सेल को दे दी गई थी. जिसके बाद जांच में सामने आया, कि शिकायतकर्ता शादी विवाह समारोह में डेकोरेशन का कार्य करता है. अप्रैल माह में शिकायतकर्ता को फेसबुक पर कूलर बेचने का आफर दिखाया. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अभियुक्त को फेसबुक से संपर्क कर अभियुक्त के वाट्सएप पर मैसेज किया.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद-फरोख्त करने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार - Kanpur crime news
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद-फरोख्त करने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अनश को क्राइम ब्रांच की साइबर सेल (Cyber Cell of Crime Branch) ने गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद 72 हजार रुपये में चार कूलर खरीदने के लिए तय किया गया. जिसमें 36 हजार रुपये की रकम पहले दे दी गई. बाकी पैसे कूलर आने के बाद देने थे. शातिर ने डीटीडीसी की स्लिप भेजकर पूरा पैसा ले लिया. इसके बाद नंबर ब्लाक कर दिया. साइबर सेल की टीम ने हर बिंदु पर गंभीरता से जांचकर अभियुक्त अनश को मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को बिना बताए कर दिया महिला का ऑपरेशन, मौत के बाद हंगामा
शातिर अभियुक्त विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक व अन्य उत्पादों को अपने स्टेटस पर लगाता था. जिसे बहुत कम धनराशि में उपलब्ध कराने हेतु बताता था. इसके साथ ही अपना वाट्सएप नंबर उसी अपने फेसबुक स्टेटस पर शेयर करता था. जिससे लोग लालच में आकर जालसाज के पास उसके वाट्सएप पर मैसेज करते थे. फिर जालसाज उन्हें वाट्सएप पर ही उन उत्पादों के फोटो शेयर कर आनलाइन रुपयों की मांग करता था.
यह भी पढ़ें- जानी दुश्मन बना सांप...14 दिनों में 6 बार युवक को डसा, आखिर क्या है राज?