कानपुर:बिजली उपभोक्ता घरों में बिल को लेकर बहुत अधिक परेशान रहते हैं. कभी तकनीकी दिक्कतों के चलते तो कभी अन्य कारणों से बिल नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब समस्याओं से उपभोक्ताओं को निजात मिल जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) प्रदेश के सभी शहरों में उपभोक्ताओं को उनके वॉट्सऐप नंबर पर बिल भेजेगा.
बता दें कि बिजली उपभोक्ता बिजली बिल को लेकर अब परेशान नहीं होंगे. इसके लिए यूपीपीसीएल (UPPCL) ने लाखों उपभोक्ताओं के वॉट्सऐप नंबर का डाटा तैयार कर लिया है. उपभोक्ताओं के वॉट्सऐप नंबर पर इंफॉर्मेशन के मैसेज भी भेजे जा चुके हैं. आने वाले माह से उपभोक्ताओं के पास समय के साथ वॉट्सऐप पर बिजली का बिल पहुंच जाएगा. जिसे वह एक क्लिक पर देख सकेंगे. केस्को के मीडिया प्रभारी सीएस आंबेडकर ने बताया कि कानपुर के 5.25 लाख उपभोक्ताओं के वॉट्सऐप नंबर का डाटा सर्वे कराकर यूपीपीसीएल को भेजा गया था. यूपीपीसीएल ने सभी उपभोक्ताओं के नंबर को जोड़ लिया है. आने वाले समय में उपभोक्ताओं को अब बिल के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.