कानपुरः शासन-प्रशासन ने प्रदूषण को रोकने के लिए हर स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अब वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कानपुर नगर में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य परिवहन ने उम्र पूरी कर चुके वाहनों की लिस्ट आरटीओ से मांगी है. इस संबंध में कानपुर आरटीओ ने 7207 ऑटो, टेंपो और बसों का विवरण राज्य परिवहन को भेजा है.
पहले चरण में आएंगे 1801 वाहन
7207 गाड़ियों का डेटा राज्य परिवहन को भेजा गया है. इन वाहनों के मालिकों को वाहन की आयु पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने होंगे. इसमें पहले चरण में 1801 वाहन इसके दायरे में आएंगे. इसके बाद आगे चलकर सभी वाहनों को बदला जाएगा.