कानपुर:जनपद केगोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 वोटिंग शुरू हो गई. विधान सभा सीट संख्या 212 गोविन्द नगर सीट के लिए कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं वोट देने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि उनका वोट विकास को है.
गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू. वोटिंग के लिए जागरूक मतदाताओं ने विकास को बताया अहम मुद्दा
- मतदान हेतु कुल 70 पोलिंग सेन्टर, 349 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
- मतदान के लिए कुल 1047 ईवीएम लगाई गई हैं.
- गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 59 हजार 343 मतदाता हैं.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह बोले- जल्द ही खत्म होंगे आतंकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार
- पुरुष मतदाता 1 लाख 96 हजार 267 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 63 हजार 52 है.
- मतदान केन्द्र पर पुलिस बल और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की समुचित व्यवस्था की गई है.
- केन्द्रों पर सीसीटीवी और इंटरनेट के माध्यम से लाइव मतदान देखा जाएगा.
गोविंदनगर विधानसभा सीट पर 1989 से 1996 तक बीजेपी से बालचंद्र मिश्रा, 2002 और 2007 में कांग्रेस से अजय कपूर, 2012 और 2017 में बीजेपी से सत्यदेव पचौरी ने प्रतिनिधित्व किया है. लोकसभा चुनाव 2019 में सत्यदेव पचौरी के लोकसभा में सांसद चुने जाने के बाद गोविंदनगर सीट पर उपचुनाव हो रहा है.