उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: हैशटैग से चिह्नित किए जा रहे दिव्यांग और माननीय, मतदान केंद्र पर मिलेगी खास सुविधा - 2019 लोकसभा चुनाव

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों पर कानपुर जिला निर्वाचन दिव्यांगों और माननीयों को हैशटैग (#) से चिह्नित कर रहा है. मतदाता सूची में इनके नाम के आगे हैशटैग लगा रहेगा, जिससे मतदान केंद्र पर इन सभी को खास सुविधा मिल सके.

जिला निर्वाचन कार्यालय कानपुर

By

Published : Mar 16, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Mar 16, 2019, 12:38 PM IST

कानपुर: 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार का चुनाव पहले से काफी अलग और खास होगा. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें विशेष रूप से हर तबके और हर उम्र के मतदाताओं के लिए विशेष तैयारी की गई है. वोटर लिस्ट में दिव्यांगों और माननीयों के लिए हैशटैग का इस्तेमाल होगा.

जानकारी देते उप जिला निर्वाचन अधिकारी.

दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची कुछ अलग होगी. इस बार की मतदाता सूची में दिव्यांगों और माननीयों के नाम के आगे हैशटैग (#) लगा होगा. दिव्यांगों के नामों को हैशटैग करने का खास मकसद यह है कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें, जिससे उनको कोई परेशानी न हो.

वहीं माननीयों जैसे सांसद-विधायक आदि के नाम के आगे भी है हैशटैग का चिह्य लगा होगा, जिससे उनकी पहचान हो सके. चुनाव में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की जा रही है और कानपुर में अभी तक 22 हजार से ज्यादा दिव्यांगों के नाम को हैशटैग किया जा चुका है.

Last Updated : Mar 16, 2019, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details