उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, कुएं में मिला शव - सुक्खापुरवा गांव कानपुर

कानपुर में एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को हिरसात में ले लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.

etv bharat
बिल्हौर थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 20, 2022, 10:01 PM IST

कानपुरःजिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बुधवार को कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से बुर्जुग को काटकर कुएं में फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलावाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.

बिल्हौर थाना क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव में रामसिंह कटियार (65) की रोज की तरह शौच के लिए गए थे. काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. काफी ढूंढने के बाद गांव से बाहर दूर खेत में मौजूद कुएं में वृद्ध रामसिंह का शव पड़ा मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालवाया और सीएचसी बिल्हौर लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः खेत में काम कर रहे युवक को गांव के ही तीन लोगों ने मारी गोली, हालात गंभीर

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक युवक कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था. जिसकी सूचना पुलिस को भी कई बार दी जा चुकी है. लेकिन पुलिस ने कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की. बुजुर्ग की हत्या के बाद से गांव मे सन्नाटा पसर गया. फिलहाल पुलिस ने नाम दर्ज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details