कानपुरःजिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बुधवार को कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से बुर्जुग को काटकर कुएं में फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलावाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.
बिल्हौर थाना क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव में रामसिंह कटियार (65) की रोज की तरह शौच के लिए गए थे. काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. काफी ढूंढने के बाद गांव से बाहर दूर खेत में मौजूद कुएं में वृद्ध रामसिंह का शव पड़ा मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालवाया और सीएचसी बिल्हौर लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.