उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग दंपति की मौत

यूपी के कानपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग दंपति की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति अकेले रहते थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग दंपति की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग दंपति की मौत

By

Published : May 12, 2021, 2:15 PM IST

कानपुर: महानगर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध हालत में घर के अंदर बुजुर्ग दंपति के शव पड़ा मिला. दंपति का शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग घर में अकेले रहते थे. दोनों कई दिनों से बीमार थे और उनको सांस लेने में तकलीफ थी. जब आज पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख कर सभी के होश उड़ गए.

जानिए पूरा मामला

मामला कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के हथेरुआ गांव का है, जहां बुजुर्ग दंपति मुरली संखवार अपनी पत्नी रामदेवी के साथ रहते थे. उनका बेटा उनके साथ नहीं रहता था. वह गांव के बाहर बने एक आश्रम में रहता था. वहीं उसके नाती और उसकी बहू गांव में ही 1 किलोमीटर दूर दूसरे घर में रहती थी. बुजुर्ग दंपति इस घर में अकेले रहते थे. वह 1 हफ्ते से बीमार थे. उन्हें बुखार की शिकायत थी और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. बुधवार जब उनकी बहू उनका हालचाल लेने घर पहुंची तो घर का गेट अंदर से बंद था. पड़ोसियों की मदद से गेट खोला तो सभी देखकर दंग रह गए. दोनों दंपतियों का शव पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना गांव में फैली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाने लगी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया, जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details