कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की जहर खाने से मौत हो गई. दोनों अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. छोटे बेटे ने अवसाद के चलते जहर खाने की बात बताई है. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा के बालाजी पुरम में रहने वाले प्रेमचंद तोमर (72) निजी फर्म में अकाउंटेंट की नौकरी करते थे. प्रेमचंद के दो बेटे विकास और शिवम है. बड़ा बेटा विकास कानपुर देहात के रानियां की एक निजी फर्म में काम करता है. वह अकबरपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है जबकि छोटा बेटा शिवम कानपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिता प्रेमचंद के साथ रहकर वकालत कर रहा है. शिवम की पत्नी सास-ससुर को चाय देने के लिए उनके कमरे में गई तो देखा कि प्रेमचंद और उनकी पत्नी माया देवी (70) अचेत अवस्था में पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें:महिला के साथ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव