कानपुर: लोग शहर में गुमटी, गोविंद नगर, नवीन मार्केट जैसी स्ट्रीट मार्केट में खरीदारी वगैरह करते हैं. वहीं, अब पहली बार शहर के लाखों लोगों को आठ मंजिला बाजार में जल्द खरीदारी करने का मौका मिल सकेगा. कानपुर नगर निगम 100 करोड़ रुपये की लागत से स्वरूप नगर में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराएगा. म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए यह कवायद होगी. इसको लेकर डीएम विशाख जी व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा समेत अन्य अफसरों ने स्वरूप नगर स्थित जमीन का निरीक्षण कर लिया. हालांकि, अभी नगर निगम के अफसर अपनी सभी जमीनों का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद जी प्लस सेवन की तर्ज पर आठ मंजिला इमारत को बनवाया जाएगा.
Kanpur Municipal Corporation : कानपुर में बनेगा आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स, सरकार खर्च करेगी 100 करोड़ - कानपुर की खबरें
कानपुर नगर निगम 100 करोड़ रुपये की लागत से आठ मंजिला बाजार तैयार कराएगा. यह बाजार म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए तैयार किया जाएगा. शहर में पहली बार इतनी ऊंची बाजार बनाने की तैयारी है. डीएम ने नगर आयुक्त के साथ भूमि का निरीक्षण किया है.
इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि इस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को बनवाने के लिए प्राथमिक धनराशि सरकार द्वारा जारी की जाएगी. शेष राशि नगर निगम द्वारा म्युनिसिपल बॉन्ड जारी कर जुटाई जाएगी. बॉन्ड जारी करने से पहले नगर निगम सभी संपत्तियों का मूल्यांकन कराएगा. डीएम ने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड के मुद्दे को लेकर सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं. अफसरों का कहना है कि जमीन फाइनल होने के बाद एक साल के अंदर ही व्यावसायिक भवन को तैयार करा लिया जाएगा.
डीएम विशाख जी ने स्वरूप नगर स्थित नगर निगम की जमीन संबंधी लेआउट को भी देख लिया है. हालांकि, उनका कहना था कि बाजार के साथ ही पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था हो, जिससे संबंधित सड़क पर जाम की समस्या न हो. अगर, लोग खरीदारी करने आते हैं तो उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.