कानपुर: कोहरे का असर रेलवे में पड़ने लगा है. कोहरे के कारण रेलवे ने 3 जोड़ी ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने का फैसला लिया है. अब तक रेलवे ने इन ट्रेनों को मिलाकर कानपुर से गुजरने वाली कुल 19 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं 18 जोड़ी ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई है.
इन ट्रेनों पर पड़ा असर
कानपुर: रेलवे पर कोहरे का असर, कुछ ट्रेनें हुईं निरस्त, कुछ के घटे फेरे - kanpur central station
कानपुर सेट्रल से रोजना गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर कोहरे की मार पड़ी है. शीतलहर और घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है, जबकि कई ट्रेनों के फेरों की संख्या कम कर दी गई है.
![कानपुर: रेलवे पर कोहरे का असर, कुछ ट्रेनें हुईं निरस्त, कुछ के घटे फेरे ट्रेन संचालन पर कोहरे का असर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9906825-771-9906825-1608181818098.jpg)
कोहरे के कारण कई ट्रेन रद्द
गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02397 अब रोजाना नहीं चलेगी. 18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक यह ट्रेन अपने चलने वाले प्रारंभिक स्टेशन से दिन सोमवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी. वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 02398 नई दिल्ली से गया महाबोधी एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 29 दिसंबर दिन मंगलवार, शनिवार और सोमवार को निरस्त रहेगी.