कानपुर: पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में फंसे गायत्री प्रजापति के सीए के घर पर ईडी ने छापा मारा है. कानपुर के नागेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाले उमेश चंद खंडेलवाल गायत्री प्रजापति के सीए हैं और कानपुर में रहते हैं. ईडी में उनके घर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी को शक है कि गायत्री प्रजापति की अवैध कमाई को एक नंबर करने में खंडेलवाल की मुख्य भूमिका है. इसी को लेकर ईडी ने सीए खंडेलवाल को जांच के घेरे में लिया है.
कानपुर में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के सीए के घर पर ईडी छापा - कानपुर खबर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में फंसे गायत्री प्रजापति के सीए उमेश चंद खंडेलवाल के कानपुर स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी को शक है कि गायत्री प्रजापति की अवैध कमाई को एक नंबर करने में खंडेलवाल की मुख्य भूमिका है.
ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में फंसे गायत्री प्रजापति के सीए उमेश चंद्र खंडेलवाल के यहां छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है. खंडेलवाल कानपुर के नागेश्वर आपर्टमेंट में रहते है. जिनके घर पर लखनऊ से आई ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की. माना जा रहा है कि गायत्री प्रजापति की अवैध कमाई को एक नंबर करने में सीए की संलिप्तता पाई गई है, जिसके चलते ईडी की टीम अब सीए के घर पर कागजातों की जांच के साथ-साथ सीए से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
कार्रवाई के दौरान ईडी के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और अपार्टमेंट के उस फ्लैट को बंद कर लिया, जिसमे खंडेलवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं.