उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर आईआईटी में ई-समिट 13 अक्टूबर से, 25 लाख तक के पुरस्कार जीतने का मौक

कानपुर आईआईटी में ई-समिट 13 अक्टूबर से शुरू होगी (E-summit in Kanpur IIT from 13th October). इसमें उद्यमिता के इस मंच पर सफल उद्यमी, प्रोफेसर सफलता की कहानी गाथा साझा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 12:11 PM IST

कानपुर:अगर आप उद्यमिता के क्षेत्र से हैं और आईआईटी कानपुर से सीधे जुड़ना चाहते हैं तो कैम्पस में 13 से ई-समिट का जो आगाज होगा, उसमें आप प्रतिभाग कर सकते हैं. तीन दिनों तक होने वाले ई-समिट 2023 के 12वें संस्करण में 25 लाख तक के पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा. इस समिट को सफल बनाने के लिए आईआईटी कानपुर में 13 अक्टूबर को जहां उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आएंगे, वहीं 14 व 15 अक्टूबर को कई नामचीन कंपनियों के दिग्गज, वरिष्ठ प्रोफेसर व पत्रकार भी मंच पर अपनी सफलता गाथा को साझा करेंगे. आईआईटी कानपुर में ई-समिट (E-summit in Kanpur IIT from 13th October) की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

छात्र या अन्य कोई जन ई-समिट में हिस्सा लेने के लिए ई-समिट 2023 की वेबसाइट को देख सकते हैं और अपना पंजीकरण कराने के बाद तीन दिनों तक होने वाले अलग-अलग सत्रों में प्रतिभाग कर सकते हैं. इस सत्र में समिट की थीम- इनक्विजिशन आफ इंफिनिटी रखी गई है. वहीं, जो स्पीकर्स या अतिथि शामिल होंगे. उनमें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेदमणि तिवारी, ओपन नेटवर्क फॉर डिजीटल कॉमर्स के अध्यक्ष शिरीष जोशी, केंट आरओ के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक महेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी, डीयू में एसो. प्रोफेसर विजेंद्र एस चौहान समेत कई अन्य अतिथि अपनी बात रखेंगे.

आईआईटी में बना इंक्यूबेशन सेल, 900 से अधिक स्टार्टअप शुरू:इस पूरे मामले पर आईआईटी कानपुर के कार्यवाहक निदेशक एस गणेश ने बताया, कि आईआईटी में जब से इंक्यूबेशन सेल बना है. तब से अब तक 900 से अधिक स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं. साल 2022 में ही 109 स्टार्टअप शुरू किए गए. वहीं, आईआईटी कानपुर के नवाचारों को देखते हुए साल 2023 में एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला.

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, एक हाथ, दोनों पैर कटे, दारोगा-सिपाही सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details