कानपुर: शहर में पूरे दिन विभिन्न मार्गों पर जाम लगना एक अहम समस्या है. डीएम से लेकर कमिश्नर तक इस जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए कई तरह की योजनाएं तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब डीएम नेहा शर्मा ने शहर के तीन प्रमुख मार्गों- वीआईपी रोड, जीटी रोड और नौबस्ता एनएच मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह से बंद कराने का फैसला किया है.
दरअसल हजारों की संख्या में ई-रिक्शा शहर के विभिन्न मार्गों पर फर्राटा भर रहे थे. ऐसे में जिले के प्रशासनिक अफसरों का कहना था, कि इन ई-रिक्शा से बहुत अधिक जाम लगता है और लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते अब डीएम नेहा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए तीन मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन ठप कर दिया. जबकि शहर के झकरकटी, रामादेवी, रावतपुर, बड़ा चौराहा समेत एक अन्य चौराहा पर अवैध रूप से संचालित टेम्पो-आटो स्टैंड संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश भी जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अफसरों को दिए हैं.