उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम का निर्देश! कानपुर में इन मार्गें पर ई-रिक्शा का संचालन ठप

कानपुर में डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर शहर के तीन प्रमुख मार्गों- वीआईपी रोड, जीटी रोड और नौबस्ता एनएच मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

etv bharat
डीएम की बैठक

By

Published : May 23, 2022, 4:30 PM IST

कानपुर: शहर में पूरे दिन विभिन्न मार्गों पर जाम लगना एक अहम समस्या है. डीएम से लेकर कमिश्नर तक इस जाम से जनता को निजात दिलाने के लिए कई तरह की योजनाएं तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब डीएम नेहा शर्मा ने शहर के तीन प्रमुख मार्गों- वीआईपी रोड, जीटी रोड और नौबस्ता एनएच मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह से बंद कराने का फैसला किया है.

दरअसल हजारों की संख्या में ई-रिक्शा शहर के विभिन्न मार्गों पर फर्राटा भर रहे थे. ऐसे में जिले के प्रशासनिक अफसरों का कहना था, कि इन ई-रिक्शा से बहुत अधिक जाम लगता है और लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते अब डीएम नेहा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए तीन मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन ठप कर दिया. जबकि शहर के झकरकटी, रामादेवी, रावतपुर, बड़ा चौराहा समेत एक अन्य चौराहा पर अवैध रूप से संचालित टेम्पो-आटो स्टैंड संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश भी जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अफसरों को दिए हैं.

यह भी पढ़ें- सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर उठाई छात्रों की आवाज, सेवा चयन आयोग को दी नसीहत

डीएम नेहा शर्मा ने कहा, कि इन स्टैंड पर जनता से बदसलूकी की शिकायतें भी आती हैं. इसलिए ऐसे स्टैंड को उक्त स्थानों से पूरी तरह हटाया जाए. इस पूरी कवायद के लिए सात सदस्यीय अफसरों की टीम भी गठित कर दी है, जहां लापरवाही मिली तो वहां सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details