कानपुर: जनपद में छेड़छाड़ के आरोप में लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर डाली. आरोप है कि युवती के परिवार ने पहले तो रिक्शा चालक को खिड़ी से बांधा फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर कमिश्नरेट के थाना हनुमंत विहार क्षेत्र अंतर्गत एक युवती कोचिंग से लौट रही थी तभी रास्ते में घर जाने के लिए एक ई रिक्शा चालक को उसने भैया कहकर बुलाया, जिसपर ई-रिक्शा चालक ने कहा कि भैया क्यों कहती हो सभी लड़कियां भैया ही कहती हैं. इस पर दोनों के बीच कहासुनी और विवाद शुरू हो गया.