कानपुरःरतनलाल नगर से लगातार कूड़े के निस्तारण को लेकर शिकायत आ रही थीं, जिसे लेकर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने जोन-5 के अन्तर्गत रतनलाल नगर में डम्पिंग स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कूड़े के सही निस्तारण से लेकर कूड़े को मौके से हटाने के भी निर्देश दिए.
दबौली शिफ्ट किया जाए कूड़ा घर
बता दें कि रतनलाल नगर में विगत कई दिनों से कूड़े को लेकर शिकायतें आ रहीं थीं. इस संबंध में नगर आयुक्त ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा किया. निरीक्षण में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को कई जगह कूड़ा पड़ा मिला. उन्होंने देखा कि हाथ कूड़ा गाड़ी से कूड़ा डम्पिंग स्थल पर लाया जा रहा है और फिर उसे काम्पैक्टर में डाला जा रहा है. यही नहीं डम्पिंग स्थल पर एक बड़े गड्ढा भी बना हुआ था, जिसमें काफी मात्रा में कूड़ा जमा हुआ था. इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल कूड़ा स्थल को शिफ्ट कर उसे दबौली अभियंत्रण डम्प में डाले जाने के निर्देश दिए.