उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों से भरी वैन को डंपर ने मारी टक्कर, चालक गम्भीर रूप से घायल - कानपुर की घटना

कानपुर में घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार डंपर और शिक्षकों से भरी वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में वैन चालक के साथ दो शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वैन चालक समेत लगभग आधा दर्जन शिक्षक घायल
वैन चालक समेत लगभग आधा दर्जन शिक्षक घायल

By

Published : Jan 13, 2021, 1:19 PM IST

कानपुर:जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के हमीरपुर रोड पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार डंपर और शिक्षकों से भरी वैन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में वैन चालक समेत कई शिक्षक घायल हो गए.

क्या है पूरा मामला
घाटमपुर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. बुधवार सुबह कोहरे के कारण कानपुर-हमीरपुर रोड पर एक वाहन को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार डम्फर ने सामने से आ रही शिक्षकों से भरी वैन को टक्कर मार दी. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में वैन चालक समेत दो शिक्षक प्रत्यूष और सिद्धार्थ घायल गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं वैन में सवार अन्य शिक्षकों को मामूली चोटे आयी हैं.

वैन चालक श्याम बिहारी सैनी कानपुर देहात का रहने वाला है, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया और मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान वैन चालक श्याम बिहारी की हालत को गंभीर बताते हुए कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज सीएचसी घाटमपुर में चल रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वैन को क्रेन के माध्यम से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया. साथ ही पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. आरोपी डम्फर चालक की तलाश की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details