उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दबंगों ने पार्षद के भतीजे को मारी गोली, मौत - कानपुर पुरानी रंजिश हत्या

कानपुर में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने पार्षद के भतीजे विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी. उस पर पहले से कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है.

etv bharat
पार्षद के भतीजे को मारी गोली

By

Published : Jul 22, 2022, 10:42 AM IST

कानपुर:जिले के कल्याणपुर के मकड़ीखेड़ा के वार्ड 44 के भाजपा पार्षद विजय निषाद के भतीजे विशाल को गुरुवार को दबंगों ने गोली मार दी. इसके बाद बदमाशों ने उसका सिर ईंट से कूचकर हत्या कर दी. क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद को इस मामले की जानकारी दी. पार्षद की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को हैलट अस्पताल ले गए.

डाक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की. कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा पावर हाउस के पीछे रहने वाले सुनील निषाद का 18 वर्षीय बेटा विशाल उर्फ पोप्पो बीती देर रात किसी काम से घर से निकला था. भाई के मुताबिक इलाके के सोनू, शैलेंद्र, राजेंद्र, विकास और राजेंद्र के भांजे राहुल ने उसे दौड़ाया और सुखऊपुरवा के पास दौड़ाकर उसे गोली मार दी. इससे वह मुंह के बल नाले के पास गिर पड़ा. इसके बाद हमलावरों ने ईंट से सिर और चेहरे पर कई वार किये. आस पड़ोस के लोगो को देख हमलावर मौके से फरार हो गये.

इसे भी पढ़े-खेत में काम कर रहे युवक को गांव के ही तीन लोगों ने मारी गोली, हालात गंभीर

एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर हुई पूछताछ में गोली मारने के बाद ईंट से हमला करने की बात सामने आई है. घटना के पीछे पुराना रंजिश कारण बताया जा रहा है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. विशाल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं .परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details