उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव की मौत के गम में मजदूर ने लगाई नदी में छलांग, मौत - कानपुर गुजैनी थानाक्षेत्र

कानपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां दावा किया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर एक मजदूर ने नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर.

मजदूर.
मजदूर.

By

Published : Oct 12, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 8:55 AM IST

कानपुर:कानपुर महानगर के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्दनपुर में पांडु नदी में एक मजदूर गिर गया, जिसके बाद परिवार मजदूर की मौत को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से जोड़ने लगे. मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मजदूर के नशे में नदी में गिरने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.

जानकारी देते मृतक के भाई.

गुजैनी थानाक्षेत्र के मर्दनपुर निवासी 55 वर्षीय राम कुमार यादव अपने भाई अमर और पत्नी-बच्चों के साथ रह रहे थे. भाई अमर ने बताया कि उनके भाई राम कुमार यादव, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बहुत बडे़ समर्थक थे. हमेशा उनकी बात किया करते थे. जब मंगलवार को भाई राम कुमार यादव इस्पात नगर में मजदूरी के बाद वापस घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में किसी ने उन्हें बताया कि मुलायम सिंह यादव की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि वह रास्ते में चिल्लाते हुए कह रहे थे कि मुलायम सिंह नहीं रहे अब क्या करेंगे. इस दौरान भाई पांडु नदी पुल पर आए और गिर गए.

राम कुमार की मौत के बाद पत्नी रामरती और 4 नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है. गुजैनी थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक रामकुमार यादव नशे में गिरे हैं. फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए परिवार से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ं-पंचतत्व में विलीन मुलायम सिंह यादव, अखिलेश ने दी मुखाग्नि

Last Updated : Oct 12, 2022, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details