कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में स्तिथ ईंट भट्ठा में दूसरे जनपद से काम करने आए दो मजदूरों के परिवारों में झगड़ा हो गया. इसी दौरान एक मजदूर के सिर में डंडा लग गया और उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा जनपद के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर मामूली विवाद को लेकर दो मजदूरों के परिवार आपस में भीड़ गए. दो परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें नशे में धुत एक पक्ष के मजदूर ने दूसरे मजदूर के सिर में डंडा मार दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. एक पक्ष के मजदूर गोविंद नारायण अहिरवार पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम आटा जिला जालौन की मौत हो गई. वहीं, कल्लू व सूरज पुत्र चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना स्थल पर जांच की. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामलें में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस आरोपी अभियुक्तों की तलाश कर रही है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में दोनों परिवारों में विवाद हुआ था. दोनों मजदूर एक नम्बर के शराबी थे.