उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नशे में धुत सिपाही ने रिक्शा चालक को पीटा - कानपुर उर्सला अस्पताल

यूपी के कानपुर में नशे की हालत में एक सिपाही ने रिक्शा चालक को बुरी तरह से पीटा. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए लोगों को भी सिपाही ने धमकाया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और सिपाही को वापस थाने भेजा. वहीं मामले में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

kanpur news
रिक्शा चालक को डंडों से पीटता सिपाही.

By

Published : Sep 5, 2020, 2:03 PM IST

कानपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्सला अस्पताल के पास नशे की हालत में एक सिपाही ने सड़क पर एक रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटा. सिपाही स्वरूप नगर थाने में तैनात है, जिसका नाम दुष्यंत कुमार है. बीच-बचाव करने पर सिपाही ने पब्लिक को भी धमकाया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और सिपाही को वापस थाने भेज दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है.

  • कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे की हालत में सिपाही ने रिक्शा चालकर को पीटा.
  • बीच-बचाव करने आए लोगों को भी सिपाही ने धमकाया.
  • घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया.

कानपुर महानगर में एक बार फिर पुलिस का शर्मनाक चेहरा देखने को मिला है. यहां नशे में धुत एक सिपाही ने एक रिक्शा चालक को पूरी तरह सड़क पर गिरा कर पीटा. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए लोगों को भी सिपाही ने धमकाया.

बता दें कि स्वरूप नगर थाने में तैनात सिपाही दुष्यंत कुमार नशे में धुत होकर सड़क पर बदतमीजी कर रहा था, जिसका वीडियो एक रिक्शा चालक बनाने लगा. इसके बाद सिपाही ने रिक्शा चालक को गालियां दी और सड़क पर ही गिरा कर बुरी तरीके से डंडों से मारा.

वहीं बीच-बचाव करने आए लोगों को भी सिपाही ने धमकाया और उनको वहां से भगा दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरीके से मामले को शांत कराया और सिपाही को वापस थाने भेज दिया. वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कानपुर के एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details