कानपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्सला अस्पताल के पास नशे की हालत में एक सिपाही ने सड़क पर एक रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटा. सिपाही स्वरूप नगर थाने में तैनात है, जिसका नाम दुष्यंत कुमार है. बीच-बचाव करने पर सिपाही ने पब्लिक को भी धमकाया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और सिपाही को वापस थाने भेज दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है.
- कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे की हालत में सिपाही ने रिक्शा चालकर को पीटा.
- बीच-बचाव करने आए लोगों को भी सिपाही ने धमकाया.
- घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया.
कानपुर महानगर में एक बार फिर पुलिस का शर्मनाक चेहरा देखने को मिला है. यहां नशे में धुत एक सिपाही ने एक रिक्शा चालक को पूरी तरह सड़क पर गिरा कर पीटा. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए लोगों को भी सिपाही ने धमकाया.