कानपुर: विकास दुबे को 2 जुलाई की रात पकड़ने गई पुलिस का जेसीबी से रास्ता रोकने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने जेसीबी से रास्ता रोकने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए ड्राइवर का नाम राहुल है. थाना चौबेपुर पुलिस ने राहुल की गिरफ्तारी की है.
कानपुर मुठभेड़ में पुलिस को रोकने के लिए प्रयोग की गई JCB का ड्राइवर गिरफ्तार - कानपुर मुठभेड़ में प्रयोग की गई जेसीबी
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने 2 जुलाई को पुलिस को रोकने के लिए इस्तेमाल की गई जेसीबी के ड्राइवर राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. विकास दुबे प्रकरण की एसआईटी जांच कर रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करेगी. कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
बता दें, 2 जुलाई की रात चौबेपुर पुलिस थाने में मिली शिकायत के बाद पुलिस टीम विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंची. इस दौरान उनका रास्ता एक जेसीबी से रोका गया था. उस रात पुलिस पर विकास दुबे और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे और उसके साथी फरार थे. पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई में आरोपी पक्ष के भी दो लोग मारे गए थे.
एक हफ्ते बाद विकास दुबे की उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तारी हुई. मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को एसआईटी को सौंप दिया था, जिसके बाद उसे कानपुर लाया जा रहा था. कानपुर लाते हुए सचेंडी थाने के पास पुलिस की गाड़ी पलट गई और विकास दुबे ने भागने का प्रयास किया और इस दौरान एनकाउंटर में मारा गया. यूपी एसआईटी विकास दुबे मामले की जांच कर रही है.