उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 2 डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत, जिंदा जला ड्राइवर - road accident in kanpur

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों डंपरों में आग लग गई, जिससे एक डंपर के चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों डंपरों की आग को बुझाया.

दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत.
दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत.

By

Published : Oct 28, 2020, 4:33 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 7:10 AM IST

कानपुर:घाटमपुर थाना क्षेत्र में दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी की दोनों डंपरों में आग गई. इस दौरान एक डंपर अनियंत्रित होकर खंती में पलटा, जबकि दूसरा बीच रोड पर आग का गोला बन गया. हादसे में एक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. दोनों डंपरों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

देखें वीडियो.

दरअसल, घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-34 पर पतारा गांव के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला. कानपुर से हमीरपुर जाने वाली रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. कानपुर से हमीरपुर की ओर एक डंपर जा रहा था, जबकि दूसरा हमीरपुर-घाटमपुर होते हुए कानपुर की तरफ आ रहा था. तेज रफ्तार होने के चलते दोनों डंपर आपस में टकरा गए, जिसके चलते दोनों में भीषण आग लग गई.

टक्कर के बाद एक डंपर सड़क के बीचों-बीच जलने लगा, जबकि दूसरा डंपर जबरदस्त टक्कर से खंती में पलट गया, जिसमें एक डंपर चालक के जिंदा जलने कि आशंका जताई जा रही है, जबकि दोनों डंपरों में कई लोगों के फंसे होने की बात बताई जा रही है. राहगीरों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घाटमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटी है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details