कानपुर: देश के जिन राज्यों में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाएगी. उसमें कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का अहम योगदान होगा. यहां सीएसए की नर्सरी में पहली बार ड्रैगन फ्रूट की फसल तैयार हो गई है. वैसे तो फलों का राजा आम को कहा जाता है लेकिन देश भर में एक विशेष प्रकार के फल ड्रैगन फ्रूट की फसल की तैयारी की जा रही थी. जो सीएसए की नर्सरी में डेढ़ साल के अंदर ही पक गई है.
किसानों को बीज होगा उपलब्ध
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फसल पक जाने के बाद वैज्ञानिकों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यहां समुद्र के किनारे से लाकर 200 से अधिक पौधों को सीएसए की नर्सरी में लगाया गया था. यह फसल तैयार हो गई है. इसके अलावा भी कई पौधे भी उग गए हैं. अब सीएसए द्वारा इस फसल के बीज को किसानों को मुहैया कराया जाएगा. साथ ही उन्हें फसल तैयार करने की तकनीक भी बताई जाएगी.
औषधीय गुणों से होता है भरपूर ड्रैगन फ्रूट
फलों की दुकान पर ड्रैगन फ्रूट को वीआईपी फलों की श्रेणी में रखा जाता है. इस पूरे मामले में सीएसए उद्यान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.वीके त्रिपाठी ने बताया कि, यह फल ऊपरी सतह पर गुलाबी और लाल रंग का होता है, जबकि अंदर का भाग पीले रंग का होता है. इसके सेवन से रक्ताल्पता की समस्या दूर होती है. साथ ही फाइबर व विटामिन सी की अच्छी मात्रा होने के चलते इस फल के सेवन से कई और बीमारियों में काफी हद तक निजात मिलती है.