उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड से कानपुर दहला, पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े मिले

दोहरे हत्याकांड से कानपुर शहर दहल उठा. दंपति के शव कमरे में पड़े मिले. महिला के शरीर पर कई घाव मिले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंच गई.

कानपुर में दोहरा हत्याकांड
कानपुर में दोहरा हत्याकांड

By

Published : May 19, 2022, 11:53 AM IST

कानपुर: महानगर के बजरिया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दोहरे हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. किराए के मकान में रहने वाले दंपति की एक साल पहले सामूहिक विवाह में शादी हुई थी. बुधवार देर रात दोनों कमरे में सोए हुए थे. सुबह दोनों के शव कमरे में मिले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

दंपति शिवम और जूली की शादी करीब एक साल पहले सामूहिक विवाह में हुई थी. शिवम चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. देर रात दोनों कमरे में सो रहे थे. सुबह दोनों के शव कमरे में पड़े मिले. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब शिवम के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने बेटे और बहू का शव पड़ा देखा. इसके बाद घटना की जानकारी 112 डायल पर दी गई.

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना मौके पर पहुंचे. वहीं, फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने सभी साक्ष्य संकलित करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों पति-पत्नी देर रात मैच देखकर सोए थे और सुबह दोनों का शव कमरे में मिला. जिस मकान में घटना हुई, वहां एक साथ छह अलग-अलग परिवार रहते हैं.

यह भी पढ़ें:कानपुर: दोस्त ने नाबालिग को सैनिटाइजर डालकर जलाया, हालत नाजुक

घर के अंदर आने-जाने का एक ही रास्ता है, इसलिए आशंका है कि घर के अंदर कहीं किसी शख्स ने घटना को अंजाम दिया होगा. इस पूरे मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, धारदार हथियार से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, क्योंकि महिला के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details