कानपुर: जिले में एक कुत्ते को पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कुत्ते के मारने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कानपुर महानगर के साउथ में स्थित किदवई नगर थाना क्षेत्र की लाल कॉलोनी निवासी रानी देवी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. रानी देवी ने बताया कि वह काफी लंबे समय से एक कुत्ते का पालन पोषण करती है. 9 अगस्त को कॉलोनी के मुन्ना नाम के युवक ने उनके कुत्ते को पहले रस्सी से खंभे में बांधा और फिर पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद कुत्ते के शव को बोरी में डालकर पार्क मे फेंक दिया. रानी देवी ने आगे बताया कि कुत्ते का बांधते और मारते हुए क्षेत्रीय लोगों कुंवर सिंह, सुरेश अवस्थी, विनोद, राज कुमार सिंह ने देखा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुन्ना मुर्गा पालन करता था. उसकी मुर्गी के छोटे-छोटे चूजे थे. जिनको कुत्ता मारकर खा जाता था. इससे गुस्साए मुन्ना ने कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आ गया है. वहीं, किदवई नगर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को मामला संज्ञान में आया था. जिसके बाद तत्काल ही आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है.